पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में अखिल भारतीय सनातन परिषद का गठन कर नियुक्त किए गए पदाधिकारी…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में अखिल भारतीय सनातन परिषद का गठन किया गया है। निरंजनी अखाड़ा स्थित परिषद के केंद्रीय कार्यालय में उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष एवं संयोजक की घोषणा अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने की है।
अखिल भारतीय सनातन परिषद के संस्थापक अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने संस्था का प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा को नियुक्त किया है। प्रदेश संयोजक पद पर डॉ. विशाल गर्ग को नियुक्त किया है। प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव विशाल राठौर, कानूनी सलाहकार अनिल शर्मा एडवोकेट को बनाया गया है।अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविक्षित रमन, अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, मनोज मंत्री, प्रमोद गिरी और सदस्य उपस्थित रहे। इस मौके पर श्रीमहंत रवींद्रपुरी ने कहा कि अखिल भारतीय सनातन परिषद सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी इससे सनातन धर्म के प्रति और मजबूती बनेगी। उन्होंने कहा कि परिषद का कार्य सनातन धर्म को आगे बढ़ाना और सनातन प्रेमियों को एकजुट करना है। उन्होंने कहा कि परिषद के नवनियुक्त पदाधिकारी सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार कर भारतीय संस्कृति को बढ़ाने का कार्य करेंगे।