एनएसयूआई ने फूंका केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और धन सिंह रावत का पुतला, जानिए कारण…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। गुरुवार को एनएसयूआई हरिद्वार द्वारा जेईई पेपर लीक व उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में 56 पदों पर चहेतों को नौकरी देने के विषय को लेकर केंद्रीय उच्च शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक उत्कर्ष वालिया ने कहा कि सरकार छात्रों व बेरोजगारों का शोषण कर रही है वह अपने चहेतों को नौकरी देकर भ्रष्टाचार की सीमाएं लांग रही है वे इसकी न्यायिक जांच की मांग करते हैं अजय चौहान व मोहित देशवाल ने कहा की छात्रों वह युवाओं पर हो रहे इस अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वह इन दोनों मंत्रियों के इस्तीफे की मांग की ।
मुख्य रूप से कार्यक्रम में वैभव सिंह, रजत कुमार, मयंक राठौड़, अजय कुमार, उज्जवल मलिक, अंकित, सचिन, रोहित आशु, विक्रांत, शाहरुख, आमिर ऋषभ वअभिषेक आदि मौजूद थे।