मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियो के खिलाफ भेल मे असहयोग आंदोलन शुरू,

हरिद्वार/ राहुल चौहान

केन्द्र की मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियो के खिलाफ हरिद्वार भेल मे मजदूर यूनियनो ने असहयोग आंदोलन शुरू कर दिया है । इस कड़ी में एचएमएस के राष्ट्रीय महासचिव श्री हरभजन सिंह सिद्धू के आवाहन पर कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यूनियन कार्यालय पर प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक सत्याग्रह आंदोलन भारत बचाओ दिवस के रूप में किया गया जिसकी अध्यक्षता एचएमएस हीप/सी एफ एफ पी अध्यक्ष श्री एमपी सिंह जी द्वारा की गई।

मुख्य वक्ताओं में हिप महामंत्री श्री मनीष सिंह,फाउंड्री महामंत्री श्री सचिन शर्मा,सर्वश्री प्रेमचंद सिमरा, राधेश्याम पंकज शर्मा नरेश सिंह अमरजीत आशुतोष शर्मा नरेश नेगी वीरेंद्र चौहान मुकेश चंद अमित महिपाल योगेंद्र सचिन राठी संजय शर्मा रणवीर विपिन यादव अशोक शर्मा फिरोज विनय तावडे सुशील कुमार रविंद्र यादव आदि ने अपने विचार रखे एवं आवान क़िया कि देश के 54 करोड़ संगठित एवं असंगठित मजदूर 9 अगस्त से 18 अगस्त तक क्रमवार आंदोलन जारी रखेंगे और अगर तब भी सरकार मजदूर विरोधी कुंभकरणी नींद से नहीं जागती है,तब मजबूर हो यह आंदोलन आगे भी जारी रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!