न्यूज़ पोर्टल के कार्यालय का हुआ उद्घाटन, मेयर अनिता शर्मा ने फ़ीता काट किया शुभारंभ, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। मीडिया को अपना काम निष्पक्ष व स्वतन्त्र रुप से करना चाहिये क्योंकि मीडिया समाज में दर्पण का काम करता है। जैसे दर्पण में दाग धब्बा लगने से इंसान का चेहरा बदरंग हो जाता है उसी प्रकार यदि मीडिया निष्पक्ष व स्वतंत्र नहीं होगा तो मीडिया पर भी दाग जरूर लगेगा। वर्तमान में भारतीय मीडिया का जो रूप देखने में आ रहा है उससे कहीं न कहीं जन व देशहित प्रभावित हो रहा है। 24 घण्टे के खबरिया चैंनलों में जिस प्रकार जन व देशहित के मुद्दों को दरकिनार कर समाज में वैमनस्यता फैलाने व समाज को बांटने वाली खबरें परोसी जा रही है उससे कहीं न कहीं समाज पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। उक्त विचार हरिद्वार नगर निगम की मेयर श्रीमती अनिता शर्मा ने एक स्थानीय न्यूज़ पोर्टल के कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर कही।
मेयर ने कहा कि आज जिस प्रकार देश में रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल, दालों, खाद्य तेल आदि के दाम बढ़ रहे हैं उससे महिलाओं का घर चलाना मुश्किल हो गया है और अधिकतर न्यूज़ चैंनलों जनहित से जुड़े मुद्दों बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भूखमरी को ना दिखाकर इधर-उधर के गैर जरूरी मुद्दों पर चर्चा करके देश की जनता को भटकाने का काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि मीडिया ही लोकतंत्र का वह खम्बा है जो किसी भी जनविरोधी सरकार को सत्ता से बेदखल कर सकता है। आज आवश्यकता इस बात की है कि मीडिया निष्पक्ष होकर जन व देशहित की बातें करें। पूर्व दर्जाधारी डॉ. संजय पालीवाल ने कहा कि मोदी सरकार जिस प्रकार से सरकारी संस्थानों को निजीकरण के नाम पर अपने चहेते पूंजीपतियों को औने-पौने दामों में बेच रही है उसका खामियाज़ा हमारी आने वाली पीढ़ियों को भुगतना होगा। जिस प्रकार आज महंगाई बढ़ रही है उससे आम आदमी का जीवन कठिन हो गया है। वर्तमान में कश्मीर के जो हालात जो गए हैं, उससे कश्मीरी नागरिकों में खौफ पैदा हो गया है। दुर्भाग्य इस बात का है कि देश समस्याओं से घिरा हुआ है और देश का मीडिया आंखे बंद किये हुए है। यदि आज मीडिया निष्पक्ष व स्वतंत्र न हुआ तो जल्द ही इसका देश व देशवासियों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा।
इस अवसर पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आयी है, देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है, बेरोजगारी बढ़ गयी है। अभी हाल ही में हुए एक सर्वे का जिक्र करते हुए कहा कि देश में भूखमरी का आलम यह है कि भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी ऊपर है। इस अवसर पर पोर्टल के कर्ताधर्ता मनोज सैनी ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य तोषी सैनी के पति विजय सैनी, सैनी सभा (सैनी आश्रम) के पूर्व अध्यक्ष अनिल सैनी, सुनील कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, एनयूजे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम चन्द्र कन्नौजिया, राहुल वर्मा, मयूर सैनी, सुनील मिश्रा, सुनील पाल, सुरेंद्र शर्मा, मुकेश कुमार, राज कुमार वर्मा, प्रतिभा वर्मा, यश शर्मा, मेयर प्रतिनिधि संगम शर्मा, सुमित भाटिया, पार्वती नेगी, तेजस्वी गुप्ता, नावेज अंसारी, आकाश भाटी, रोहित नेगी, सीमा रानी, सुनील कुमार सैनी, मयंक त्यागी, विपिन सैनी, मोहित सैनी, विजय कुमार वर्मा, अमन गोयल,एन एस यादव आदि उपस्थित रहे।