आते ही छा गए नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत,हैलीकॉप्टर से कराई पुष्प वर्षा, देखें वीडियो
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। प्रदेश की कमान संभालते ही नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के सामने सबसे बड़ा इवेंट कुंभ मेले का पहला शाही स्नान था ।मुख्यमंत्री ने रात को ही बैठक बुलाकर शाही स्नान पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने के आदेश जारी किए और स्वयं शाही स्नान में संतों का स्वागत करने के लिए पहुंच गए ।तीरथ सिंह रावत ने हर की पौड़ी सपत्नी पहुंच कर संतों पर पुष्प बरसाय और हेलीकॉप्टर से संतों पर पुष्प वर्षा करवाई ।इसके बाद मुख्यमंत्री अखाड़ों में जाकर सन्तो से मिले और उनसे आशीर्वाद लिया। जिसकी हरिद्वार में जमकर तारीफ हो रही है ।पूरा संत समाज मुख्यमंत्री की तारीफ करते थक नही रहा है ।बड़ा अखाड़ा उदासीन के कोठारी महंत दामोदर दास महाराज ने मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की है इसके अलावा सभी अखाड़ों के संत मुख्यमंत्री की कार्यशैली की जमकर तारीफ कर रहे हैं।