स्ववेद प्ले ग्रुप (शिवडेल स्कूल) जगजीतपुर में नवरात्रि एवं दशहरा पर्व का आयोजन…
हरिद्वार / कनखल। शुक्रवार को कनखल के जगजीतपुर स्थित स्ववेद प्ले ग्रुप में नवरात्रि एवं दशहरे पर्व का धूमधाम से आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरदपुरी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर स्वामी शरदपुरी ने कहा कि श्री राम वन में गए तभी वह राम बन पाए। हम आज के समय में श्री राम जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारे तथा श्री राम को जिए तो वास्तव में राम राज्य की स्थापना हो जाएगी।
स्वामी शरदपुरी ने बच्चों को भगवान रामचंद्र के जन्म, बाल्यकाल, जीवन संघर्ष, बनवास व सीता हरण के उपरांत ऋष्यमूक पर्वत पर हनुमान, सुग्रीव मिलन, लंका दहन के साथ रावण वध के बारे में संक्षेप में अवगत कराया। उन्होंने कहा की नौ देवियाँ, माता दुर्गा के अलग-अलग अवतार हैं, जो हमें सच्चाई के पथ पर अग्रसर होने हेतु प्रेरित करती हैं। नवरात्र के पावन अवसर पर नन्हीं बालिकाओं ने नौ-देवियो का रूप धारण कर सभी को आशीर्वाद प्रदान किया एवं सभी का मन मोह लिया।
नन्हें-मुन्ने बच्चे राजा दशरथ, उनकी रानियाँ, दासी मंथरा, श्री रामचंद्र, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, वीर हनुमान, सुग्रीव, जटायू, विश्वामित्र, अंगद, नारद मुनि, रावण, मंदोदरी, मेघनाथ, कुंभकरण आदि किरदारों के मोहक रूप में नजर आए तथा बच्चों ने लघु रूप में रामायण के गूढ़ संदेशों को अपनी मधुर भाषा रामलीला के माध्यम से प्रस्तुत किया।
शिवडेल स्कूल के प्रिंसिपल अरविन्द बंसल, कोऑर्डिनेटर विपिन मलिक तथा स्वामी केशवानंद ने सभी बच्चो का उत्साहवर्धन किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापिकाओं मनीषा शर्मा, रुचि त्रिगुणायक, नेहा शर्मा, दामिनी दीक्षित, दीपा तोमर, आंचल सलूजा, शैलजा त्यागी, दिव्या नागरानी, पायल शर्मा आदि का योगदान रहा।