राष्ट्रीय परशुराम परिषद का दिव्य दक्षिणा समर्पण कार्यक्रम संपन्न, कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत हुआ कार्यक्रम…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। राष्ट्रीय परशुराम परिषद उत्तराखंड द्वारा हरिद्वार में दिव्य दक्षिणा समर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। निजात्मा प्रेम धाम आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर श्री प्रेमानंद ने शिरकत की, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त ने की, परिषद द्वारा हर साल बड़ी धूमधाम के साथ दिव्य दक्षिणा समर्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है लेकिन इस बार कोविड-19 की वजह से सूक्ष्म रूप से कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कोविड-19 का पालन करते हुए लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम में रजत शर्मा, अभिनव दत्त, वैभव दत्त, सागर शर्मा, रेखा कौशिक, छवि पंत, रोशनी आदि शामिल हुए।