देहरादून में आयोजित श्री राम काव्य पाठ प्रतियोगिता में हरिद्वार की नंदनी यादव ने मारी बाजी, जानिए
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। राष्ट्रीय कवि संगम, देहरादून द्वारा आयोजित श्रीराम काव्य पाठ प्रतियोगिता के जिला स्तरीय (प्रथम चरण की) प्रतियोगिता में हरिद्वार विद्यालय के कुछ विद्यार्थियों ने भाग लिया; जिसमेें नंदनी यादव( X F) ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
नंदिनी यादव का चयन द्वितीय
चरण की प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता 2 अक्टूबर 2021 को संपन्न होगी।