वन विभाग के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी की हत्या, निर्माणाधीन मकान में मिला शव, जानिए मामला…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
देहरादून। राजधानी देहरादून में वन विभाग में प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त बुजुर्ग की गला घोट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। उनका शव निर्माणाधीन मकान में मिला है। घटना थाना डालनवाला क्षेत्र के करनपुर बाजार की है जहां वन विभाग से सेवानिवृत्त सुरेंद्र जायसवाल (उम्र 67 वर्ष) अपने मकान में ऊपर दुकानें बनवा रहे थे, कई दिनों से यहां निर्माण कार्य चल रहा था।
शनिवार को काम कर रहे मिस्त्री हरि सिंह ने करनपुर चौकी पहुंच कर बताया कि जब वह काम करने पहुंचा तो मकान का मुख्य शटर आधा खुला हुआ था। जिसकी जानकारी उन्होंने पड़ोसी को दी, जब झांक कर देखा गया तो जयसवाल निर्माणाधीन हिस्से में अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि शव करीब 02 दिन पुराना है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार वह अपने परिवार से अलग रहते थे और उनका अपने भाई से विवाद भी चल रहा था, सभी बिंदुओं को देखते हुए पुलिस जांच कर रही है। उनकी पत्नी और बेटी 25 सालों से उनसे अलग रह रही थी।