पशु कटान की सूचना पर नगर निगम टीम का ज्वालापुर में छापा, एक आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। ज्वालापुर के मोहल्ला कस्सावान में शनिवार की सुबह करीब 5:00 बजे एक मकान में पशुओं के अवैध कटान की सूचना पर नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी और अन्य टीम के साथ मिलकर छापा मारा। इस दौरान एक व्यक्ति को अनाधिकृत रूप से पशुओं का कटान करते हुए पाया गया जिसे मौके पर ही पकड़ कर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। मौके से अवैध कटान में प्रयुक्त किए जा रहे औजार मांस तथा अन्य सामान बरामद किए गए।
मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में कहीं भी अनाधिकृत रूप से अवैध कटान नहीं होने दिया जाएगा। इस संबंध में नगर निगम की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है।