नगर निगम ने पेशवाई मार्ग को करवाया सैनिटाइजिंग,कोरोना काल में सुरक्षित कुंभ मेला कराना हमारी प्राथमिकता- जय भारत सिंह
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। कल श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की पेशवाई निकाली जाएगी, नगर निगम प्रशासन द्वारा पेशवाई मार्ग को सैनिटाइजिंग किया जा रहा है, पूरे रास्ते में धुंध मशीन द्वारा सैनिटाइजिंग का कार्य रात में भी चल रहा है, नगर निगम के नगर आयुक्त जय भारत सिंह मौके पर खड़े होकर पूरे रास्ते को सैनिटाइजिंग करवा रहे हैं,
नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने बताया कि कोविड-19 के साये में कुंभ मेला हो रहा है, ऐसे में कल बड़े अखाड़े की पेशवाई निकालनी है, कोविड-19 को देखते हुए नगर निगम द्वारा पूरे पेशवाई मार्ग को सनेटाइजिंग किया जा रहा है, भेल द्वारा प्राप्त मशीन द्वारा यह कार्य किया जा रहा है, इस कार्य मे भेल की मदद ली जा रही है, कोविड-19 के समय में हमारा सबसे पहले कर्तव्य है कि सबको सुरक्षित रखें और दिव्य और भव्य मेले का आयोजन करें , नगर निगम हरिद्वार को धुंध मशीन स्वच्छता के लिये मिस्ट मशीन भेल द्वारा प्रदान की जाती है।