नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण , संचालको को लगाई फटकार, क्या कहाँ आप भी सुनिये
हरिद्वार/ तुषार गुप्ता
हरिद्वार। नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने हर की पौड़ी क्षेत्र एवं अलकनंदा घाट के पास बने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया, निगम द्वारा तीनों रेन बसेरो का संचालन भारत स्काउट एंड गाइड को दिया हुआ है। निरीक्षण में पाया गया कि संचालकों ने दो रैन बसेरों में कैंटीन बना दी है, रैन बसेरे के अंदर ही खानपान चल रहा है इसके साथ ही रैन बसेरों में पुराने कंबल यूज किए जा रहे हैं जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर आयुक्त ने संचालकों को जमकर फटकार लगाई , नगर आयुक्त ने आज शाम तक संचालकों को कमियां दूर करने का वक्त दिया गया है, कैंटीन ना हटाए जाने एवं कंबल ना बदले जाने पर चेतावनी देते हुए नगर आयुक्त ने कहा है कि संचालन भारत स्काउट एंड गाइड से वापस लेकर निगम द्वारा स्वयं संचालन किया जाएगा।