कुंभ मेले में एचडीएफसी बैंक की एटीएम मोबाइल वेन का नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने किया शुभारंभ,
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार महा कुम्भ मेले के चलते एचडीएफसी बैंक द्वारा एटीएम मोबाइल वेन का सुभारम्भ किया गया है। कुम्भ में स्नान करने वाले यात्री एटीएम मोबाइल वेन से पैसे निकालकर सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
हरिद्वार एचडीएफसी बैंक शाखा की ओर से नई सुरुआत की गई है। नगर आयुक्त हरिद्वार श्री जय भारत सिंह ने बताया कुम्भ मेले में यात्रियों की सुविधा के लिये के एचडीएफसी बैंक के एटीएम वेन की सुविधा की गई है। एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड श्री नितिन खंडपुरी ने बताया कि इस वेन को जरूरत के आधार पर कही भी लगाया जा सकता है। जरूरतमंद इस वेन में लगे एटीएम से पैसे निकालकर सुविधाओ का लाभ उठा सकते है।
वेन के शुभरम्भ में नगर आयुक्त हरिद्वार जय भारत , सहायक नगर आयुक्त श्री उत्तम सिंह नेगी , वरिष्ठ लेखा अधिकारी श्री चंद्रशेखर शर्मा व एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड श्री नितिन खंडपुरी, ब्रांच मैनेजर श्री परितोष धस्माना, गवर्नमेंट बिजनेस एरिया हेड श्री रोहित थपलियाल,अनिल बिष्ट, अब्दुल मलिक,आदि उपस्थित रहे।