सांसद निशंक ने संतों के साथ सुनी प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए जाने वाले जनसंवाद कार्यक्रम मन की बात का 100वां संस्करण प्रसारित किया गया। हरिद्वार जिले में 794 बूथों पर आज यह ऐतिहासिक कार्यक्रम सुना गया जिसमें हरिद्वार के बूथ संख्या 174 पर प्रमुख रूप से ऋषिकुल ऑडिटोरियम में संत समाज ने कार्यक्रम सुना।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने पधारे सभी संतजनों को प्रणाम कर अभिवादन किया एवं कहा कि सभी संत हमारे पूजनीय हैं आज हम सबका यह सौभाग्य है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम के ऐतिहासिक 100वें संस्करण में धर्मनगरी हरिद्वार के सभी संतों का आशीर्वाद हमें मिल रहा है जिसमें सभी तेरह अखाड़ों के प्रमुख संत जनों की आशीर्वाद रूपी उपस्थिति रही जिसमें महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, महंत, श्री महंत उपस्थित रहे।
प्रमुख रूप से अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महानिर्वाणी अखाड़ा के सचिव श्रद्धये रविंद्र पुरी जी महाराज, जूना अखाड़ा से श्रद्धये महेश पुरी जी एवं स्वामी देवानंद जी, निरंजनी अखाड़ा से महंत श्री रवि पुरी जी एवं महंत राम रतन गिरी जी, निर्मल अखाड़ा से महंत श्री जसविंदर सिंह जी एवं अमनदीप सिंह जी, बड़ा अखाड़ा उदासीन से महामंडलेश्वर श्री हरि चेतन आनंद जी, बैरागी अखाड़ों से महंत रघुवीर दास जी, बाबा हठयोगी जी, महंत अरुण दास जी, महंत दुर्गा दास जी, नया अखाड़ा उदासीन से स्वामी जगत राम जी, गरीबदासी संप्रदाय से स्वामी रविदास जी, स्वामी अरुण दास जी, घीसापंथी संप्रदाय से स्वामी राम मुनि जी आदि करीब 550 सौ की संख्या में साधु-संतों ने मन की बात सुनी।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद जी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री देश का चौमुखा विकास कर रहे हैं और उन्हीं के आशीर्वाद से हमारे लोकप्रिय सांसद हरिद्वार डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी पूर्ण रूप से तीर्थ नगरी के विकास के प्रति समर्पित हैं। इस अवसर पर अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र पुरी जी महाराज ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की भूरी-भूरी प्रशंसा की और विजय श्री का आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर डॉ निशंक ने सभी साधु संतों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं हृदय की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित कर उन्होंने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम देश ही नहीं विदेश में भी अत्यंत लोकप्रिय कार्यक्रम बनता जा रहा है। इस कार्यक्रम का प्रथम प्रसारण 03 अक्टूबर 2014 को किया गया था आज यह कार्यक्रम 52 भाषा एवं बोलियो जिनमें 11 विदेशी भाषाएं भी शामिल है में प्रसारित हो रहा है। देश के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण के साथ-साथ चरित्र निर्माण करना है सेल्फी विद डॉटर अभियान के माध्यम से बालिकाओं की गरिमा को बढ़ावा देने का अभियान हो, चाहे फिट इंडिया अभियान के माध्यम से फिटनेस के मूल्य को बढ़ाना हो वैज्ञानिक उपलब्धियां हो, ऑर्गेनिक खेती, सैन्य हथियारों के संबंध में, सोलर ऊर्जा के संबंध में, पर्यावरण, युवाओं से संबंधित, संस्कृति, स्वास्थ्य के क्षेत्र में आदि अनगिनत विषयों को लेकर देश के सामने प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं। देश के 100 करोड़ से ज्यादा लोग कभी ना कभी मन की बात को सुन चुके हैं।
मन की बात ने मनन और चिंतन के दृष्टिकोण को विकसित किया है, हम सुनते हैं हम बहस करते हैं और हम सोचते हैं जैसा कि हम मन की बात की 100वीं कड़ी के पूरा होने की प्रतीक्षा कर रहे थे यह इस बात की गवाही देता है कि मन की बात प्रधानमंत्री के माध्यम से एक आवाज एक भावना और एक आवाहन एक क्रांति पैदा करने और हमारी सोच में बदलाव लाने में सक्षम हुआ है।
कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश जमदग्नि ने सभी का आभार प्रकट किया कार्यक्रम का संचालन मन की बात जिला संयोजक लव शर्मा ने किया। इस अवसर पर अनिल अरोड़ा, नितिन गौतम, राजन मेहता, मनोज ज़ख्मोला, वीरेंद्र सिंह, सुनील मिश्रा, मनोज शर्मा, विमल कुमार, आलोक, गौतम, बालकृष्ण चमोली आदि उपस्थित रहे।