सांसद निशंक ने सैन्य धाम के लिए सौंपा जल कलश…
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना और उत्तराखंड सरकार के प्रयासों से देहरादून में पांचवे धाम के रूप में सैन्य धाम का सपना साकार होने के चरण में है। इसी कड़ी में प्रदेश की सभी नदियों तथा नदियों के उद्गम स्थलों से पवित्र जल सैन्य धाम ले जाया जाएगा। शनिवार को हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल “निशंक” द्वारा हर की पौड़ी स्थित ब्रह्मकुंड से जल कलश हरिद्वार के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करण सिंह को सौंपा गया। जल कलश सोमवार को देहरादून के गुनियाल गांव में बन रहे सैन्य धाम ले जाया जाएगा। इस दौरान देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति, हरिद्वार के विजय शंकर चौबे, योगेंद्र पुरोहित, बी.एस. शर्मा, प्रवेंद्र रावत, जितेंद्र असवाल, ओम प्रकाश थापा, प्रकाश चंद्र भट्ट, मनोज भट्ट, आशा मल्होत्रा, तरुण शुक्ला, वी.पी. पांडेय, जगदंबा प्रसाद, देवेंद्र थापा, सुभाष खाती, प्रेम प्रकाश नौटियाल, आर.बी. यादव, संजय थापा आदि मौजूद थे।