एम्स ऋषिकेश और रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के संयुक्त प्रयास से आयोजित नि:शुल्क सुपरस्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर में 500 से ऊपर रोगियों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ…
हरिद्वार। एम्स के डॉक्टरों को रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में पहुंची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने सम्मानित किया। ऋतु खंडूरी ने एम्स दिल्ली के डायरेक्टर डॉक्टर एम. श्रीनिवास, एम्स ऋषिकेश के डायरेक्टर डॉ. मीनू सिंह, विभिन्न चिकित्सा विभागों के अध्यक्ष और उनके टीम मेंबर एवं रेजिडेंट डॉक्टर को उनके सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया,
09 दिन चलने वाली श्रीरामकथा के उद्घाटन के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य मेला में उपस्थित एम्स ऋषिकेश के विशेषज्ञों की टीम को सम्मानित करते हुए कहा कि राम कथा से युवा पीढ़ी काफी प्रेरणा ले सकती है, इस प्रकार के आयोजन से अलग-अलग व्यवसाय में लगे व्यक्ति जब कुछ देर भगवान श्री राम के चरित्र का वर्णन सुनते हैं तो उन्हें आत्मिक शक्ति के साथ-साथ मन की शांति भी अनुभव होती है। तनाव दूर करने का एक बहुत अच्छा माध्यम है राम कथा। रितु खंडूरी ने रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सभी सेवा प्रकल्प की सराहना की और कहा कि बहुत अच्छा वातावरण इस अस्पताल के अंदर बना है जो सहज ही रोगियों के शिक्षा में सहायक बनता है। उद्घाटन से पूर्व उन्होंने नर सेवा ही नारायण सेवा के आदर्श को चरितार्थ करते हुए अस्पताल में रोगियों को सेवाश्रम के सचिव स्वामी विश्वेशानंद के साथ फल वितरण भी किया।
उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे पतंजलि यूनिवर्सिटी के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने दीप प्रज्वलन कर कथा का शुभारंभ किया। भारत माता मंदिर से ललितआनंद गिरि एवं अन्य साधु गण उपस्थित रहे। निवर्तमान पूर्व शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद के शिष्य आचार्य रामानुज द्वारा 09 दिन तक राम कथा सेवाश्रम में चलेगी।
आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि व्यक्ति को अपनी चेतना के विस्तार को प्राथमिकता देकर फिर समाज कार्य में लगना चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक स्वामी स्वामी दयाधिपानंद ने कहा कि स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने मन और आत्मा को शुद्ध करने का राम कथा श्रवण एक उत्तम साधन है इसीलिए का आयोजन किया जा रहा है। उद्घाटन के अवसर पर रामकिशन सेवाश्रम के सभी चिकित्सक अमेरिका से आए डॉ. सुशील शर्मा, डॉ. प्रतिभा शर्मा, बीइंग भागीरथ से शिखर पालीवाल, दिव्य प्रेम सेवा मिशन से संजय चतुर्वेदी, विकास गोयल गंगा सभा के प्रतिनिधि, मिशन के साध, रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी विश्वेशानंद, स्वामी उमेश्वरानंद, स्वामी अनाद्यानंद, स्वामी त्यागिवरानंद अन्य साधु एवं ब्रह्मचारी गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पतंजलि विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. महावीर अग्रवाल ने किया। आचार्य रामानुज ने कहा राम कथा श्रवण करने वक्त हमें खुद का मूल्यांकन भी करना है कि हमें राम जैसा बनना है या रावण।