जाट महासभा पंचपुरी, हरिद्वार द्वारा सभा की मासिक बैठक की गई आयोजित…

हरिद्वार। जाट महासभा पंचपुरी, हरिद्वार द्वारा सभा की मासिक बैठक सतीश चौधरी (एडवोकेट) के निवास दक्ष एंकलेव पर आयोजित की गई जिसमे बड़ी संख्या में पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों एवम सदस्यों ने भाग लिया। सभा का संचालन करते हुए आशु चौधरी ने अध्यक्ष से स्वीकृति लेते हुए बैठक का एजेंडा पढ़ कर सुनाया तथा लोगों को अपने विचार रखने के लिए आमन्त्रित किया। जगपाल तोमर (उपाध्यक्ष) ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य समाज को संगठित करने का होना चाहिए, हम देख रहे हैं कि जिस उद्देश्य को लेकर हम चले थे वो पूर्ण होता दिख रहा है मैं अध्यक्ष और आशु का आभार प्रकट करता हूं। राजन ने चौधरी साहब की प्रतिमा में अपना पूर्ण योग्यदान देने का संकल्प लिया। सतीश चौधरी (एडवोकेट) ने कहा कि हमे सभी को हर कार्य में सहयोग करना चाहिए मेरे लिए जो आदेश होगा मैं हर रूप में समाज के साथ रहूंगा। चौधरी यशपाल ने अपनी ओर से स्वेच्छा से घोषणा की कि यदि समाज सहमत है तो चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर होने वाले सम्पूर्ण खर्च को मैं वहन करने के लिए तैयार हूं, इससे अलग भी जो सेवा मेरे लिए होगी मैं समाज के साथ रहकर उसमे सहभागिता निभाऊंगा।
चौधरी देवपाल सिंह राठी (अध्यक्ष) ने कहा कि हम सभी मिलकर जब कार्य करेंगे तो किसी पर भार भी नही होगा और जो खर्च भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी (पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार) की प्रतिमा में होगा उसका आभास भी नही होगा और प्रतिमा लग जाएगी।
भाई यशपाल का हम ह्रदय से आभार वक्त करते हैं कि उन्होंने खड़े होकर प्रतिमा का खर्च उठाने की घोषणा की आप सभी करतल ध्वनि से उनका स्वागत करें। अब प्रतिमा समाज लगा रहा है आगे बहुत मौके आएंगे आप का सहयोग अवश्य लिया जाएगा। राठी ने कहा हमें सभी को संगठित रहने और दूसरो के कार्य में हाथ बटाने की आदत डालनी चाहिए। यदि किसी के साथ कोई घटना होती है उसमे सभी को सहयोग करना और पीड़ित के साथ खड़ा होना अति आवश्यक है। कुछ दिन पहले समाज में कई घटनाएं हुई जिसमे जाट समाज संगठित रहा और भरपूर मदद भी की। अन्त में विश्वेश्वर तोमर जिन्होंने उत्तराखंड PCS का टेस्ट पास किया का सभी ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया साथ ही उत्तराखंड पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाले दीप विश्नोई का भी प्रतीक चिन्ह (मूमैन्टो) देकर स्वागत किया। सभा की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष चौधरी देवपाल सिंह राठी एवम संचालन आशु चौधरी जी ने किया। इस अवसर पर नरेन्द्र देशवाल, जीत सिंह ढिल्लो, योगेन्द्र पुनिया, महेन्द्र पाल, जसवन्त सिंह, राजकुमार बडगोती, रविंद्र, राजबीर सिंह पंवार, चौधरी देवपाल सिंह राठी, जसवीर सिंह, के.पी. सिंह, धीर सिंह, अरविंद धामा, कपिल नेहरा, सतीश चौधरी, ज्ञानेंद्र कुमार, अमित कुमार, राजन चौधरी, जगपाल तोमर, वीरेश्वर तोमर, ऋषिपाल सिंह, रकम सिंह, निरंकार सिंह राठी, गम्भीर सिंह, कृष्ण कुमार पुनिया, दीपक नेहरा, संजय तालियान, जितेंद्र राठी, हरी सिंह, चौधरी मनवीर सिंह सिरोही, जसवीर सिंह, वासु चौधरी, बलबीर सिंह, यशपाल सिंह, निवेश चौधरी (एडवोकेट), विवेक चौधरी, कपिल नेहरा, रीनू चौधरी, संतोष कुमार, कारण पाल राणा, विनय कुमार राजराणा, कल्याण सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अनुज मलिक, पंकज मलिक, देवेन्द्र कुंडू, आशु चौधरी, मयंक सिंह, राजबीर तोमर, अमित कुमार, राजीव तोमर, पंकज तोमर, उपेंद्र कुमार, रजनीश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!