मोनिका चौहान ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत, गांवों के संपर्क मार्गों के साथ खेतों के रास्ते भी पक्के करने का वादा…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। आदर्श टिहरी नगर सीट से बहुजन समाज पार्टी से जिला पंचायत प्रत्याशी मोनिका चौहान पत्नी जयंत चौहान ने जनसंपर्क अभियान चलाते हुए वादा किया कि सरकार की योजनाओं में कमीशनखोरी नहीं होगी। सड़कें ऐसी मजबूती के साथ बनेगी कि सालों तक चकाचक रहेगी, साथ ही गांवों के संपर्क मार्गों के साथ खेतों पर जाने वाले भी रास्ते पक्के बनवाए जाएंगे।
जिला पंचायत प्रत्याशी मोनिका चौहान के पति जयंत चौहान ने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। जयंत चौहान ने बताया कि क्षेत्रों की सड़कें बदहाल है। बनते ही टूट रही है। कमीशनखोरी का हाल यह है कि हाल में बनी सड़कें भी टूटने लगी है। एक गांव से दूसरे गांव में जाने के लिए अच्छी सड़कें नहीं है। खेतों तक आने जाने के लिए सड़कों का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी मोनिका चौहान को भारी मतों से जिताकर लाएंगे तो वे क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे। उन्होंने सबसे पहले गांवों को जोड़ने वाले संपर्क मार्गों को पक्का कराने का काम करेंगे। किसानों की सबसे बड़ी समस्या खेतों पर जाने वाली खराब सड़कें हैं, उन्हें भी पक्का कराने काम करेंगे। जयंत चौहान ने कहा कि विस्थापित लोगों को भूमि का मालिकाना अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे। इसके लिए कितना भी बड़ा आंदोलन करना पड़े।