विधायक रवि बहादुर ने प्राइमरी विद्यालय और गर्दा माता मंदिर प्रांगण में किया ध्वजारोहण…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। गणतंत्र दिवस पर विधायक रवि बहादुर ने ग्राम डालूवाला मजबाता स्थित गुरु नानक आदर्श इंटर कॉलेज, प्राइमरी विद्यालय और ज्वालापुर स्थित गर्दा माता मंदिर प्रांगण में ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि देश को कुछ अराजक तत्वों से खतरा है। देश की आजादी में सभी धर्म, वर्ग के लोगों ने एकजुट होकर अपनी भूमिका निभाई। करोड़ों शहीदों के बलिदान के बाद आजादी मिली है। जिसे संभालकर रखना युवाओं के हाथ में है। इस समय युवाओं के साथ छल किया जा रहा है। सरकारी नौकरी के नाम पर परीक्षाओं में घोटाले हो रहे। सरकार बेरोजगारों को रोजगार देना नहीं चाहती। धर्म के नाम पर आपस में लड़वाया जा रहा है इससे बचने और देश को बचाने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जयप्रकाश, प्रबंधक सुरेंद्र सिंह, प्रधान सेठराज, उप प्रधान हरजीत सिंह, बीडीसी सतिंदर सिंह, राहुल कुमार, जीत सिंह, प्रकाश चंद, बालीराम, भीम सिंह, सागर बेनीवाल, अजब सिंह, पीतांबर सिंह, स्वाति शर्मा, नुपुर भंडारी, संदीप सिंह, अनुज कुमार, नवीन सुयाल, अशफाक अली, सरिता आदि उपस्थित रहे।