लाठीचार्ज में घायल युवाओं के लिए विधायक रवि बहादुर ने युवा साथियों सहित किया रक्तदान…
हरिद्वार। सरकार के खिलाफ धरना कर रहे युवाओं पर हुए लाठीचार्ज में घायल युवाओं के लिए विधायक रवि बहादुर ने युवा साथियों सहित रक्तदान किया। ब्लड बैंक में रक्तदान कर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि बीजेपी सरकार युवाओं का रक्त बहा रही और कांग्रेस युवाओं के लिए रक्तदान कर रही। उन्होंने कहा कि युवा सरकार से रोजगार मांग रहे और सरकार उन पर लाठीचार्ज कर रही। जो कार्य देहरादून में हुआ वह बहुत शर्मनाक है और उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। बीजेपी सरकार दिशाहीन हो चुकी है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को त्यागपत्र दे देना चाहिए। जो भी सरकारी परीक्षाएं हो रही सभी घोटालों की भेंट चढ़ रही। सरकार की विफलता साफ-साफ दिख रही है। सरकार युवाओं को रोजगार देने में सक्षम नहीं है। कांग्रेस बेरोजगारों के साथ है और इस मुद्दे को आगामी विधानसभा सत्र में भी उठाएगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नदीम अली, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, महरूफ सलमानी, सागर बेनीवाल, लक्की महाजन, रजत जैन, निखिल सौदायी, साहिल, जोनी राजोर, जीत सिंह कांगड़ा, अनु चौटाला, विशु सौदाइ, चेनु प्रधान, लोकेश चौटाला आदि उपस्थित रहे।