विधायक मदन कौशिक एवं संत जगजीत सिंह शास्त्री ने किया लैब का उद्घाटन…

हरिद्वार। नगर विधायक मदन कौशिक एवं संत जगजीत सिंह शास्त्री ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर कनखल के हनुमानगढ़ी में टाटा वन एमजी लैब का उद्घाटन किया। लैब में अनेकों प्रकार की आधुनिक जांच का लाभ रोगियों को मिल सकेगा। इस दौरान नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समय रहते चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिए। भागदौड़ वाले जीवन में कभी भी शरीर किसी रोग से ग्रसित हो सकता है। कनखल में टाटा वन एमजी लैब खुलने से कनखल वासियों को रक्त जांच के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। मदन कौशिक ने कहा कि शरीर को फिट रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करें, पोषक आहार लें। स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर जांच कराएं। समय रहते उपचार होने से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है। उन्होंने लैब स्टाफ का स्वागत किया। संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि चिकित्सक भगवान का दूसरा स्वरूप होते हैं, सेवा के लिए किए गए कार्य अवश्य ही प्रसिद्ध दिलाते हैं। टाटा वन एमजी लैब रोगियों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।

टाटा एमजी लैब के संचालक गौरव गुप्ता एवं विवेक अग्रवाल ने विधायक मदन कौशिक व संत जगजीत सिंह का स्वागत किया और कहा कि रोगियों के लिए विशेष ऑफर भी दिया जा रहा है। रक्त जांच केंद्र पर शुगर, किडनी, लिवर, थायराइड आदि की जांच का लाभ रोगियों को मिल सकेगा। लैब में सभी प्रकार की जांच की सुविधा मिलेगी। रोगियों के लिए विशेष सुविधा भी प्रदान की गई है। 2300 रुपये के पैकेज में सभी प्रकार के टेस्ट करवाने वालों को बीपी मशीन मुफ्त दी जाएगी। लैब में विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। अत्याधुनिक जांच का लाभ रोगियों को मिल सकेगा। गौरव गुप्ता ने कहा कि बीमारी का इलाज समय रहते किया जाना चाहिए। इस दौरान मनीष गुप्ता, रामकुमार अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, राकेश, प्रशांत नेगी, भावना शर्मा, मनोज सिंघल, अतुल गर्ग, पुनीत पाठक, अंश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!