विधायक आदेश चौहान ने पार्क के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण कार्य का पूजन कर किया मुहूर्त…
हरिद्वार। मंगलवार को रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने शिवालिकनगर नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं.-02 में पार्क जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण कार्य का पूजन कर मुहूर्त किया। मुहूर्त कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारियों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों के द्वारा विधायक आदेश चौहान का धन्यवाद एवं स्वागत किया गया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक आदेश चौहान ने कहा कि पूरे क्षेत्र में योजनाबद्घ तरीके से विकास कार्यों एवं क्षेत्र के सुंदरता को प्राथमिकता के आधार पर धरातल तक पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि गुणवत्तापूर्ण विकास कार्यों के साथ जनता के बीच पहुंचा जाए।
रानीपुर विधायक का धन्यवाद करते हुए भाजपा नेता एवं विधायक मीडिया प्रतिनिधि अतुल वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए कहा कि रानीपुर विधायक के प्रस्ताव पर इस चरण में क्षेत्र में कुल 13 पार्कों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण का कार्य हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। लगभग 04 करोड़ रुपए की लागत से शिवालिक नगर नगरपालिका के साथ ही भेल कैंपस के विभिन्न सेक्टरों के सात पार्कों में भी सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य सार्वजनिक स्थान पर भी आवश्यकतानुसार चरणबद्ध तरीके से बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिए झूले ओपन जिम आदि भी अति शीघ्र लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगरपालिका निवर्तमान सभासद अशोक मेहता, पंकज चौहान, अजय मलिक, मंडल महामंत्री संदीप राठी, जिला सोशल मीडिया सहसंयोजक गौरव पुंडीर, वीरेंद्र अवस्थी, ए.एन. उपाध्याय, अनुज शर्मा,शिवनरेश शर्मा,भारत भूषण चौहान,अजय अरोड़ा, पूनम कपिल, चतर सिंह यादव, पदम सिंह कंडारी, जयपाल मलिक, मंगलमूर्ति शर्मा, नागेंद्र चौहान, गौरव उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।