मंत्री रेखा आर्य ने उठाई कांवड़, ऋषिकेश के वीरभद्र मंदिर में पहुंच कर करेंगी जलाभिषेक, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने भी आज हरिद्वार पहुंचकर हरकी पौड़ी से कांवड़ उठाई है। कांवड़ उठाने से पहले मंत्री ने गंगा पूजन किया, गंगा पूजन के दौरान अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी एवं महामंत्री हरि गिरि महाराज सहित गंगा सभा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे, गंगा पूजन के बाद रेखा आर्य ने हरकी पौड़ी से कांवड़ उठाई है जो वह ऋषिकेश के वीरभद्र मंदिर में पहुंच कर जलाभिषेक करेंगी, उनके साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” के बैनर लेकर चल रही हैं।
मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि उनकी यह 25 किलोमीटर की पैदल यात्रा है, जिसका ऋषिकेश के वीरभद्र मंदिर में पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करके समापन किया जाएगा। यह यात्रा “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान को बढ़ाने के उद्देश्य से की जा रही है, उन्होंने हरिद्वार आने वाले शिव भक्तों से भी अपील की है कि वह भी “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ”, संस्कृति को जीवित करने, प्रकृति के साथ न्याय करने और देवभूमि को देवों की भूमि बनाने का संकल्प लेकर यहां से जाएं, उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ ने उन्हें सद्बुद्धि दी है जिसकी वजह से आज वे यह यात्रा कर रही हैं।