(स्मृति) कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज की स्मृति में कल से हरिद्वार में होगा चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज की पुण्य स्मृति में 05 जून से 08 जून तक कथक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन शास्त्रीय संगीत की प्रसिद्ध एब्स्ट्रैक्ट डिवाइन डांस फाउंडेशन संस्था कर रही है।
संस्था की अध्यक्षा माधवी भट्टाचार्य ने बताया कि 05 जून से आयोजित होने वाली कथक कार्यशाला बी एच ई एल के सेक्टर -04 के सामुदायिक केंद्र में शाम 07:00 बजे शुरू होगी जिसका उद्घाटन बीएचईएल के महाप्रबंधक नीरज दवे करेंगे। विशिष्ट अतिथि चिन्मय डिग्री कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्नल राकेश सचदेवा होंगे, बिरजू महाराज के जीवन वृत्त पर श्रीमती अंजलि सचदेवा अपने विचार व्यक्त करेंगी
माधवी भट्टाचार्य ने बताया कि पंडित “बिरजू महाराज और संगीत एवं अध्यात्म” विषय पर चर्चा की जाएगी, संगीत के छात्र-छात्राएं शास्त्रीय संगीत पर आधारित सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति करेंगे, यह कार्यक्रम कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज को समर्पित होगा, इसमें विभिन्न स्कूलों के शास्त्रीय संगीत के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे इस चार दिवसीय कत्थक कार्यशाला का समापन 08 जून को होगा।