जनपद की फायर यूनिटो की तत्काल एवं सतर्कतापूर्ण कार्रवाई से कई कंपनियों को जलने से बचाया…
हरिद्वार / भगवानपुर। शुक्रवार 16 अगस्त को समय लगभग 11:00 बजे फायर स्टेशन भगवानपुर को सूचना प्राप्त हुई कि रायपुर इंडस्ट्रियल एरिया भगवानपुर में रीसाइकलिंग प्लांट के प्लास्टिक गोदाम में भयंकर आग लगी है।
सूचना प्राप्त होते ही फायर यूनिट भगवानपुर की दो यूनिट प्रभारी अग्निशमन अधिकारी भगवानपुर के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई टीम द्वारा आग को बुझाना शुरू किया आग की आसमान छूती लपटें भीषणता की देखते हुए अन्य फायर स्टेशन रुड़की, मायापुर हरिद्वार,लक्सर फायर यूनिट मंगलौर को भी मौके पर बुलाया एवं सभी यूनिट के कर्मचारियों द्वारा चारों तरफ से आग को घेर कर कड़ी मेहनत अथक प्रयास लगन से जान को जोखिम डालकर चारों तरफ से पानी की बौछारें कर लगभग 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझाया। आसपास की कंपनियों से भी हाइडेंटों में होज पाइप लगाकर आग पर पानी डाला गया पास ही स्थित ACME कम्पनी हाइड्रोजन प्लांट कम्पनी RCM industry LMtd उक्त कंपनियों को फायर यूनिटो की सतर्कता एवं तत्काल कार्रवाई से जलने से बचाया गया।
जनपद हरिद्वार की सभी फायर यूनिट कर्मचारियों ने उक्त अग्निकांड में जहरीले धूएं भरे वातावरण में भयंकर गर्मी मे कई घंटे तक ऑपरेशन चलाया गया।
घटनास्थल पर थाना भगवानपुर का पुलिस बल, तहसीलदार भगवानपुर भी मौके पर मौजूद रहे एवं कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते रहे प्रभारी अग्निशमन अधिकारी मायापुर हरिद्वार,प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की एवं प्रभारी अग्निशमन अधिकारी फायर यूनिट भगवानपुर भी स्वयं मौके पर पूरे समय मौजूद रहे।