हर की पौड़ी के पास रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग…
हरिद्वार। हरिद्वार में हर की पैड़ी के पास एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया। भीड़भाड़ वाले इलाके में रेस्टोरेंट में लगी आग ने आसपास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया। आग लगती देख सभी दुकानदार आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही हर की पैड़ी चौकी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय दुकानदारों ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण सिलेंडर लीकेज होना बताया जा रहा है। आग लगने से रेस्टोरेंट का सारा सामान जलकर राख हो गया है। गनीमत रही की आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। संकरे रास्ते और भीड़भाड़ होने के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी घटनास्थल तक पहुंचने में काफी समय लग गया।