उल्लास पूर्वक मनाई जाएगी महाराजा अग्रसेन की जयंती, विशिष्ट विभूतियों को किया जाएगा सम्मानित…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार द्वारा आगामी 19 मार्च को महाराजा अग्रसेन जयंती पारिवारिक मिलन एवं सम्मान समारोह के साथ उल्लास पूर्वक मनाई जाएगी। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे। इस दौरान भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही समाज की विशिष्ट विभूतियों को सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही वैश्य समाज की एकजुटता तथा प्रगति को लेकर विभिन्न प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे।
वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष और जाने-माने समाजसेवी डॉ. विशाल गर्ग ने बताया कि कनखल स्थित गौरव गौतम फार्म में होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा प्रदेश के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, यूपी के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता, रुड़की के मेयर गौरव गोयल, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीशवरानंद जाने-माने उद्योगपति संदीप जैन, भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल, भारतीय चेतना महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न साह, पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. महावीर अग्रवाल जाने-माने उद्योगपति यूसी जैन समेत समेत कई अन्य गणमान्य अतिथि शामिल होंगे ।
मुंबई से आने वाली प्रसिद्ध गायिका कविता गोदियाल और पवन गोदियाल द्वारा प्रस्तुत महाराजा अग्रसेन और माता महालक्ष्मी की आरतियां विशेष आकर्षण होंगी।
समारोह की तैयारियों के बारे में आयोजित बैठक में जिम्मेदारियों का आवंटन किया गया।
बैठक में कार्यक्रम के संयोजक अनुपम अग्रवाल, राजीव गुप्ता, धीरेंद्र गुप्ता, डॉ. गौरव गोयल, आदित्य बंसल, निधि बंसल, प्रीति गुप्ता, शिवम बंधु गुप्ता, कमल अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।