महंत शुभम गिरी ने किया प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी व महामंत्री दीपक मिश्रा का स्वागत…

हरिद्वार। बुधवार को महंत शुभम गिरी महाराज ने प्रेस क्लब हरिद्वार सभागार में नवनियुक्त अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी एवं महामंत्री दीपक मिश्रा को भगवान केदारनाथ मंदिर का चित्र भेंट कर स्वागत किया। महंत शुभम गिरी महाराज ने कहा कि नवनियुक्त अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी एवं महामंत्री दीपक मिश्रा पत्रकारों के हितों में काम करेंगे। पत्रकारों की समस्याओं के निदान में अवश्य निर्णायक भूमिका निभाएंगे। प्रेस क्लब हरिद्वार के माध्यम से सामाजिक गतिविधियों के अलावा धार्मिक, सांस्कृतिक एवं राजनीति से जुड़े मुद्दों के प्रतिनिधियों द्वारा समाज के समक्ष रखा जाता है। महंत शुभम गिरी महाराज ने कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को जागरूक करने का काम करते हैं। निर्भीकता से प्रेस क्लब हरिद्वार के पत्रकार सच्चाई से लोगों को रूबरू कराते हैं। सरकार की कर्मियों के साथ-साथ उपलब्धियां को भी जनता के बीच रखने में पत्रकार भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अध्यक्ष महामंत्री के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पत्रकारों के हितों के संरक्षण संवर्धन की बात कही और दोनों को आशीर्वाद प्रदान किया।