युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत शिवम महाराज ने बीजेपी से की इस संत को लोक सभा का टिकट देने की मांग, जानिए…
हरिद्वार। युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत शिवम महाराज ने भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा चुनाव में हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानन्द को टिकट देने की मांग की है। महंत शिवम महाराज ने कहा कि हरिद्वार अध्यात्म व संतों की नगरी है। इसलिए किसी संत को ही लोकसभा में हरिद्वार का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी का सांसद धर्म व अध्यात्म से जुड़ा व्यक्ति ही होना चाहिए। जिससे धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप हरिद्वार का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरान्द विद्वान संत हैं। विधायक व कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य करने का अनुभव भी उनके पास है। इसलिए अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में स्वामी यतिश्वरानन्द को हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए। स्वामी यतिश्वरानन्द के सांसद चुने जाने से हरिद्वार का आध्यात्मिक गौरव बढ़ेगा और धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप विकास होगा।