मदन कौशिक की बढी मुश्किले,सन्त हुए मुखर,
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार में 3 दिन पहले समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक के साथ बीजेपी पार्षद के पति द्वारा की गई अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है । हरिद्वार में एक तरफ जहां सामाजिक संस्थाएं इस घटना की निंदा कर रहे हैं वही इस घटना को लेकर संत समाज में भी नाराजगी देखी जा रही है । हरिद्वार प्रेस क्लब में आज राष्ट्रीय संत समिति के प्रवक्ता बाबा हठयोगी ने प्रेस वार्ता कर उक्त घटना की निंदा की है साथ ही उन्होंने कहा है कि सामाजिक कार्यकर्ता के साथ सत्ताधारी नेता ने जो अभद्रता की है यह प्रजातंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है उन्होंने शहर के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से भी कहा है कि उस कार्यकर्ता से माफी मंगवाए , अगर मंत्री मदन कौशिक अपने कार्यकर्ता से माफी नहीं मंगवाते हैं तो उन्होंने आने वाले चुनाव में मदन कौशिक का खुलकर विरोध करने की भी चेतावनी दी है।
भारतीय साधु समिति उत्तराखंड के अध्यक्ष सत्यव्रतानंद सरस्वती महाराज ने कहा है कि ब्राह्मणों पर जो हमले हो रहे हैं और जो समाजिक कार्यकर्ता पंडित अधीर कौशिक पर आत्मघाती हमला हुआ है उसकी वह निंदा करते हैं अगर वह बीजेपी नेता माफी नहीं मांगता है तो संत समाज बैठक कर आगे की रणनीति बनाएगा, इस घटना से संत समाज में आक्रोश है ।