लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला पहुंचे जयराम आश्रम, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया स्वागत अभिनंदन,जानिये
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार ।लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला अपने परिवार के साथ हरिद्वार के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने वरिष्ठ संतो से आश्रमों में जाकर सपत्नी शिष्टाचार भेंट कर आशीर्वाद लिया, ओम बिरला अपनी पत्नी संग जयराम आश्रम पहुंचे, जहाँ उन्होंने परमाध्यक्ष ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज से भेंट कर आशीर्वाद लिया। जयराम आश्रम पहुंचने पर ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज द्वारा उन्हें बुके देकर उनका जोरदार स्वागत किया, इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री धीरेंद्र प्रताप सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे,।
इससे पहले ओम बिड़ला ने जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज के कनखल स्थित हरिहर आश्रम पहुंचकर पारस शिवलिंग की पूजा अर्चना की और अवधेशानंद गिरी महाराज से आशीर्वाद लिया, इसके बाद उन्होंने कई संतों से भेंट की शाम को गंगा आरती में शामिल हुए।