हरिद्वार में खुला मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन का आजीविका केंद्र, अपर जिलाधिकारी ने किया केंद्र का उद्घाटन

हरिद्वार। आईटीसी मिशन सुनहरा कल ने मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के साथ हरिद्वार में एसएमजेएन कॉलेज के पास एक नए कौशल आधारित आजीविका केंद्र का उद्घाटन किया। प्यारे लाल शाह अपर जिलाधिकारी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ उद्घाटन किया । आईटीसी की ओर से महाप्रबंधक – सुरजीत सिंह रोरिया, वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन – अल्ताफ हुसैन, असगर और उज्जवल भी वहां उपस्थित थे।

मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन की ओर से महाप्रबंधक कॉर्पोरेट पार्टनरशिप – कल्पेश, सहायक प्रबंधक कॉर्पोरेट रिलेशनशिप – निशा, वरिष्ठ प्रबंधक – अर्पित श्रीवास्तव जिला आजीविका प्रबंधक – गिरीश तिवारी समारोह में उपस्थित थे। इस आजीविका केंद्र में 18 से 25 वर्ष के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा और मैजिक बस उन्हें विभिन्न संगठनों में रोजगार दिलाने में मदद करेगी। मैजिक बस के पूरे भारत में 100 से अधिक आजीविका केंद्र हैं और इसने एक लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाने में मदद की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!