शेर शिकार के चक्कर मे कुएं में गिरा , फिर क्या हुआ जानें
शौर्यगाथा ब्यूरो
गुजरात। गुजरात के जूनागढ़ जिले में एक शेर की कुएं में गिरने की घटना सामने आई है। गनीमत रही कि कुएं सुखा हुआ था, वन अधिकारियों ने बताया कि संभवत शिकार के चक्कर में भागते हुए शेर इस कुएं में गिर गया था, जिसे 4 घंटे रेस्क्यू करके रस्सी और पिंजरे की मदद से सकुशल बाहर निकाला गया है। शेर को रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है।