पत्नी, आशिक और दोस्त को उम्रकैद, प्रेम प्रसंग के चलते 2019 में कराई थी पति की हत्या, जानें…
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में अपने प्रेमी के साथ पति की हत्या करवाने के आरोप में पत्नी और प्रेमी सहित 03 लोगों को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है कोर्ट ने तीनों पर 60-60 हजार का जुर्माना भी लगाया है।
शासकीय अधिवक्ता अनुज कुमार सैनी ने बताया कि सिडकुल थाना क्षेत्र में 25 जनवरी 2019 को गांव डालूवाला का रहने वाला देवेंद्र रोज की तरह कार से अपने ऑफिस काम के लिए निकला था। रात को करीब 1:00 बजे गांव के प्रधान पर सूचना आई कि देवेंद्र का वाहन गांव से पहले सड़क पर खड़ा है। अगले दिन देवेंद्र का शव गन्ने के खेत में मिला था। मृतक देवेंद्र की पत्नी रीना कौर ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में सामने आया कि मृतक देवेंद्र की पत्नी रीना कौर का उसके गांव में रहने वाले मनजीत और प्रीता के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी के बाद देवेंद्र और रीना कौर में विवाद रहने लगा। रीना ने प्रेम संबंधों के चलते प्रेमी और उसके मित्र का सहारा लेकर देवेंद्र की हत्या करा दी। कोर्ट ने आरोपों को सही पाते हुए पत्नी रीना कौर प्रेमी मंजीता उर्फ प्रीता व उसके दोस्त को उम्र कैद की सजा सुनाई है।