बीजेपी किसान मोर्चे के लालढांग मंडल द्वारा गंगा घाट पर दीप जलाकर दी गईं शहीद जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि
हरिद्वार/ श्यामपुर ।हेलीकॉप्टर हादसे मैं सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन से उत्तराखंड में शोक की लहर है। देशभर में लोग शहीद विपिन रावत को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। आज शाम हरिद्वार के श्यामपुर में बीजेपी किसान मोर्चा के लालढांग मंडल के अध्यक्ष कुलदीप चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गंगा किनारे दीप जलाकर बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर कुलदीप चौधरी ने कहा कि विपिन रावत के निधन से पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।
इस मौके पर कुलदीप चौधरी मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा, सीमा चौहान , दिवाकर चौहान, अशोक चौहान , प्रशांत सैनी , संजय सैनी ,लकी पाल, संदीप नेगी ,मुकेश सूर्या आदि उपस्थित रहे।