कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने स्वामी विवेकानंद डायलिसिस सेंटर का किया निरीक्षण,मरीजो को फल बांटे

हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण


हरिद्वार । कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने आज श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के स्वामी विवेकानंद डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण किया और उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की कुंभ मेला में चिकित्सा सेवा के लिए रामकृष्ण मिशन का क्या योगदान हो सकता है इस बारे में भी उन्होंने मिशन के सचिव स्वामी नित्यशुद्धा नंद महाराज तथा अन्य संतों और चिकित्सकों के साथ चर्चा की।


इस अवसर पर दीपक रावत ने कहा कि रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम जरूरतमंदों की निस्वार्थ और निशुल्क सेवा कर रहा है यह हरिद्वार का पहला ऐसा अस्पताल है जिसने स्वामी विवेकानंद के नर सेवा नारायण सेवा के सिद्धांत को प्रतिपादित किया और यह अस्पताल हरिद्वार के लोगों की लाइफ लाइन है
मिशन के सचिव स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज ने कहा कि कुंभ के अवसर पर रामकृष्ण मिशन की सेवाएं तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए निरंतर जारी रहेंगे इस अवसर पर स्वामी जी ने मेला अधिकारी को शॉल ओढ़ाकर और बुके भेंट कर तथा स्वामी विवेकानंद की फोटो प्रदान कर सम्मानित किया इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन के वरिष्ठ संत और कार्यक्रम के संचालक स्वामी दयाधिपानंद महाराज स्वामी उमेश्वरानंद मंजू नाथ महाराज, श्री उदासीन पंचायती अखाड़े के कोठारी महन्त दामोदर दास महाराज ,स्वामी जगदीश महाराज, स्वामी उत्तम महाराज आदि संत मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!