कुछ लोगों की जेब भरने के लिए किया जा रहा है कुंभ मेले का आयोजन -गणेश भट्ट, आप नेता
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। देवप्रयाग विधानसभा से आप पार्टी के उपाध्यक्ष गणेश भट्ट आज हरिद्वार कुंभ मेले में पहुंचे, जहां उन्होंने चंडी टापू पर बने शंकराचार्य शिविर में पहुंच कर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज से आशीर्वाद लिया, गणेश भट्ट ने कुंभ मेले में अव्यवस्थाओं को लेकर मेला प्रशासन और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि मेला अधिकारी दीपक रावत काफी सोशल मीडिया में छापेमारी के लिए चर्चित रहते हैं, कुंभ मेले में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है शंकराचार्य शिविर में पिछले 4 घंटे से लाइट नहीं है, एक बार दीपक रावत इस शिविर में आकर देखें कि इस चिलचिलाती धूप में साधु संत बिना लाइट के कैसे यहां पर रहते हैं साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि टेंडर करके कुछ लोगों की जेब भरने के लिए मात्र कुंभ मेले का आयोजन किया जा रहा है, धर्म और आस्था के नाम पर सरकार कुछ भी नहीं कर रही है।