कुमार विश्वास की कविता ने बांधा समां, समाजसेवी उद्योगपति जे.सी. जैन का मनाया गया 75 वां जन्मदिन…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार स्थित कोर कॉलेज में कुमार विश्वास ने कविताओं से ऐसा समां बांधा कि वहां मौजूद तमाम लोग मंत्रमुग्ध हो गए। कुमार विश्वास ने अपनी कविताओं के माध्यम से राजनीतिक पार्टियों पर भी कई कटाक्ष किए। मौका था कोर कॉलेज के संस्थापक जे.सी. जैन के जन्मदिन और कोर कॉलेज के यूइटीआर के पहले वार्षिक उत्सव का। इसको बड़ी ही धूमधाम से कोर कॉलेज में मनाया गया ।
इस मौके पर देश के मशहूर कवि कुमार विश्वास, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जिले के विधायक गण सहित भारी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस अवसर पर कोर कॉलेज के संस्थापक और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति समाजसेवी जे.सी. जैन का 75 वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जे.सी. जैन ने इस अवसर पर कहा कि हमें दृढ़ विश्वास और दृढ़ शक्ति के साथ अपने संकल्पों को पूरा करना चाहिए।
कोर कॉलेज द्वारा यूइटीआर के पहले वार्षिक उत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कॉलेज में कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, परंतु कुमार विश्वास की कविताओं ने कार्यक्रम में समा बांध दिया। कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कोर कॉलेज के संस्थापक जे सी जैन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं कुमार विश्वास की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग ही छवि है कार्यक्रम में उनके द्वारा देश भक्ति और राम के बारे में अपनी कविताओं के माध्यम से बताने का कार्य किया है यह काफी सराहनीय है क्योंकि राम को कुछ पार्टियों द्वारा काल्पनिक बताया गया था वहीं राजनीतिक और नेताओं पर कविता के माध्यम से कटाक्ष करने की बात पर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कवि सबसे ज्यादा कटाक्ष करता है तो वह राजनीतिक लोगों पर ही करता है यह उनका अपना विषय है।
कौर कॉलेज के संस्थापक जे सी जैन का कहना है कि आज कॉलेज में यूइटीआर का पहला वार्षिक उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया कुमार विश्वास देश विदेश में अपना एक अलग ही स्थान रखते हैं अपनी कविताओं के माध्यम से कई विषयों पर मुखरता से बोलते हैं इसलिए उनको कार्यक्रम में बुलाया गया इसमें काफी संख्या में लोग मौजूद रहे वही कॉलेज के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए जे सी जेन ने कई टिप्स भी दिए इनका कहना है कि अपने जीवन में जो भी सोचो अपनी सीमा के अंदर सोचो और जो कार्य करने के लिए सोच लिया तो फिर पीछे मत हटो क्योंकि आज के टेक्निकल दौर में समय के साथ चलना जरूरी है तभी अच्छा मुकाम मिल सकता है
यूइटीआर के पहले वार्षिक उत्सव में कौर कॉलेज के छात्र छात्राओं को कुमार विश्वास द्वारा कविताओं के माध्यम से देश के निर्माण में कैसे भागीदार बने इसको लेकर टिप्स दिए तो वही कौर कॉलेज के संस्थापक जे सी जैन ने छात्र छात्राओं को टेक्नोलॉजी के इस दौर में समय के साथ चलने की नसीहत दी जिससे छात्र छात्राएं अपना भविष्य उज्जवल कर सके