जूना अखाड़ा के रमता पंचों के साथ किन्नर अखाड़ा ने भी किया नगर प्रवेश, मेला अधिकारी दीपक रावत ने आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को माला पहना कर किया स्वागत ,देखें अद्भुत वीडियो
ओम प्रयास
हरिद्वार। आज श्री पंचायती दशनाम जूना अखाड़ा के रमता पंचों ने नगर प्रवेश किया है जूना अखाड़े के साथ ही किन्नर अखाड़ा कि आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने भी अपने किन्नर संतो के साथ नगर प्रवेश किया है अभी तक रमता पंच कांगड़ी गांव में डेरा डाले हुए थे आज शाम को जूना अखाड़े के पदाधिकारी ने पूरी शान शौकत के साथ रमता पंच और किन्नर अखाड़ा को नगर प्रवेश करवाया , जिसका चंडी घाट पुल पर पहुंचने पर मेला अधिकारी दीपक रावत द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया है अखाड़ों के रमता पंचों के साथ-साथ मेला अधिकारी दीपक रावत ने किन्नर अखाड़े के आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को भी फूल माला पहनाकर स्वागत किया , रमता पंच आज पांडे वाला पहुंच कर वही विश्राम करेंगे और परसों जूना अखाड़ा की पेशवाई में शामिल होकर अखाड़े की छावनी में प्रवेश करेंगे।