कोतवाली नगर ने एक महिला वारंटी और बुग्गवाला पुलिस ने तीन वारंटी को किया गिरफ्तार, जानिए…
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस द्वारा फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी / धरपकड़ के दिशा निर्देश के क्रम में दिनांक 22 सितम्बर, 2022 को मुखबिर की सूचना पर फरार वारंटी रानी पत्नी अतर सिंह निवासी रामगढ़ नई बस्ती खड़खड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया है।
थाना बुग्गावाला पुलिस ने थाना हाजा पर वारण्टीयों की दबिश/गिरफ्तारी का अभियान चलाया गया तो वाद सं0 10/22 धारा 60(I) 60(II) आब0 अधि0 बनाम नरेश कुमार, वाद सं- 237/22 धारा 279/427/304 भादवि बनाम नूर मौहम्मद, वाद सं- 1757/22 धारा 60 आब0 अधि0 बनाम सोनी, अभियुक्तों के मस्कनों पर दबिश दी गयी तो अभियुक्त गण 01-नरेश कुमार पुत्र राम सिंह रसूलपुर टोगिंया थाना बुग्गावाला सम्बन्धित 02- नूर मौहम्मद पुत्र असगर नि0 औरंगजेबपुर उर्फ अमानतगढ थाना बुग्गावाला हरिद्वार 03- सोनी पुत्र प्रकाश सिंह नि0- शहीदवाला ग्रन्ट थाना बुग्गावाला हरिद्वार घर पर मौजूद मिले, अभि0गणों को गिरफ्तार किया गया हैं