स्वामी के आश्रम के बाहर महिला ने क्यों कि तेल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश, जानिए…
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के आश्रम वेद मंदिर के बाहर एक महिला ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, आश्रम के पास खड़े लोगों ने बामुश्किल महिला को रोका, सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को पकड़कर कोतवाली ले गई।
जानकारी के अनुसार महिला थाना श्यामपुर क्षेत्र की रहने वाली है जिसके पति के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हो रखे हैं।अपने पति की गिरफ्तारी को रोकने के लिए महिला दबाव बना रही है जो स्वामी से मिलने उनके आश्रम पहुंची थी, महिला ने दबाव बनाने के लिए आश्रम के बाहर खुद पर तेल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया, पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।