कुंभ मेला 2021 का दूसरा शाही स्नान आज, समय और अखाड़ों के का क्रम, जानिए
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार में कुम्भ मेला का दूसरा शाही स्नान है ,सोमवती अमावस्या के पर्व पर पड़ रहे दूसरे शाही स्नान पर सभी 13 अखाड़े हर की पौड़ी पहुंचकर गंगा स्नान करेंगे, सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा स्नान करेगा, उसके साथ आनंद अखाड़ा भी स्नान करेगा,
दूसरे नंबर पर जूना अखाड़ा स्नान करेगा उसके साथ अग्नि आवाहन अखाड़ा स्नान करेगा, किन्नर अखाड़ा भी जूना के साथ स्नान करेगा।
तीसरे नंबर पर महानिर्वाणी और अटल अखाड़ा स्नान करेगा,
चौथे नंबर पर निर्मोही अनी निर्वाणी अनी और दिगंबर अनी स्नान करेंगे,
उसके बाद बड़ा उदासीन अखाड़ा स्नान करेगा,
उसके बाद नया उदासीन अखाड़ा स्नान करेगा,
आखरी में तेरवा अखाड़ा निर्मल अखाड़ा स्नान करेगा,
सुबह 10:00 बजे से अखाड़ों के स्नान का क्रम शुरू हो जाएगा जो शाम तक चलता रहेगा