प्रदेश में इन पहाड़ी जिलों के लिए शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा, जानिए…
देहरादून। हल्द्वानी से मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है। गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हेलीकॉप्टर सेवा का वर्चुअल उद्घाटन किया। नागरिक उड्डयन विभाग की क्षेत्रीय संपर्क योजना का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सेवा से दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों का आवागमन सुगम होगा साथ ही आपात स्थिति में भी राहत बचाव कार्यों में इस सेवा की मदद ली जा सकेगी। साथ ही इससे रिवर्स पलायन का मार्ग भी खुलेगा और प्रवासी उत्तराखंडियो के वापसी की राह आसान होगी। कार्यक्रम को विधायक बिशन सिंह चुफाल, अपर सचिव नागरिक उड्डयन सी रवि शंकर ने भी संबोधित किया।