पहले चरण के मतदान के अगले दिन ही बीजेपी प्रत्याशी की मौत, जानिए
उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से चुनाव लड़े भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है, 19 अप्रैल वोटिंग के बाद उनकी तबीयत खराब होने के चलते उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया है, कुंवर सर्वेश सिंह के निधन से मुरादाबाद क्षेत्र में शोक की लहर है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है, उनके निधन को भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।