भाजपा नेता पर हमला, जानिए
हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में भाजपा नेता के घर में घुसकर हमला करने का मामला सामने आया है पुलिस के अनुसार मेहरबान अंसारी निवासी गड़मीरपुर रानीपुर, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे का जिला कोषाध्यक्ष है।
मेहरबान अंसारी ने बताया कि शुक्रवार की रात वह अपने घर पर थे तभी पड़ोस में रहने वाले एहसान उसका भाई समीर व गुलरेज, समरेज ,आरिफ सहित कई लोग लाठी डंडे लेकर उनके घर में घुस आए और आते ही हमला कर दिया, मारपीट करने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए, हमले में मेहरबान अंसारी को चोट आई है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।