पहाड़ों पर सैलानियों से चाकू के दम पर लूटपाट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। एक वायरल वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल यह वायरल वीडियो पहाड़ों के आस-पास के रास्ते का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि 04 बाइक सवार युवक एक कार सवार युवक से पैसे की मांग कर रहे हैं, जबकि कार सवार युवक यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पैसे तो दे दिए भाई, लेकिन फिर भी चारों युवक उससे और पैसे की मांग करते दिख रहे हैं, पीछे से एक लड़की की आवाज आ रही है की भईया-भईया छोड़ दो, शायद जिस लड़की की आवाज वीडियो में आ रही है उस लड़की ने ही यह वीडियो अपने मोबाइल से बनाई है। वीडियो में चारों युवक पैसे के साथ उस कार सवार युवक की घड़ी और कार की चाबी लेकर वहां से निकल जाते हैं। जबकि कार सवार युवक और लड़की उन युवकों से कार की चाबी लौटने के लिये बार-बार मिन्नत करते हैं।
हालाकिं हम इस वायरल वीडियो के लोकेशन को लेकर कोई पुष्टि नहीं कर रहे हैं, क्योंकि वीडियो में ना तो कार का नंबर दिख रहा है और ना ही चारों लड़कों की बाइकों का नंबर पता लग पा रहा है। जिससे लोकेशन का सही पता चल सके। यह वीडियों कब की है इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन सुनसान सड़कों पर गाड़ी रोक कर सेल्फी लेने से पहले यह सुनिश्चित जरूर कर लें कि आप वहां सुरक्षित हैं, आपकी छोटी सी लापरवाही आपके लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है।