खानपुर विधायक कुँवर प्रणव चैंपियन ने क्षेत्र की जनता को दी बड़ी सौगात, जानिए
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार की खानपुर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को बड़ी सौगात दी है। आज उनके द्वारा करीब 55 लाख की लागत से बनने वाली सड़कों और खड़ंजा मार्गो का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया है ।कर्नल एनक्लेव के प्रदीप विहार में बनी 6 लाख की लागत से बनी सीसी सड़क का आज लोकार्पण किया गया है। इसके साथ ही मांडाबेला में 15.25 लाख की लागत के बनने वाले खड़ंजा मार्ग का शिलान्यास किया गया है ।तुगलपुर खालसा में 14. 40 लाख रुपए की लागत के खड़ंजा मार्ग का शिलान्यास किया गया है वहीं लालचंद वाला में 18. 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाले खड़ंजा मार्ग का शिलान्यास किया गया है।
इस मौके पर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने कहा कि अगले हफ्ते भी क्षेत्र की जनता को कई सड़क मार्गों की सौगात दी जाएगी, उन्होंने कहा कि घाड़ क्षेत्र में किसानों के खेतों तक खड़ंजा मार्ग सुनिश्चित किए जाएंगे, आबादी क्षेत्रों में सीसी सड़कें बनाई जाएगी, उन्होंने कहा कि वह लगातार जनता के बीच में रहकर जनता की सेवा कर रहे हैं
इस मौके पर सरदार गुरबख्श , सरदार पपेन्द्र सिंह, डॉ बिजेंद्र सैनी, बृजेश सैनी, नरेश शर्मा, योगेश शर्मा, जयकुमार, रणविजय, नरेंद्र सैनी आदि उपस्थित रहे।