कांवड़ यात्रा संपन्न, इस बार टूटा कांवड़ियों का रिकॉर्ड, थम गया डीजे का शोर, जाम से निजात, स्कूल खुले, पटरी पर लौटी जिंदगी…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में 13 दिन चली कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न हो गई है। इस बार कांवड़ यात्रा में तीन करोड़ 80 लाख 70000 कावड़िए गंगाजल लेकर गए हैं। गुरु पूर्णिमा से अगले दिन 14 जुलाई को शुरू हुई कांवड़ यात्रा मंगलवार 26 जुलाई महाशिवरात्रि के दिन विधिवत रूप से संपन्न हो गई है। कांवड़ यात्रा के संपन्न होने के बाद अधिकारियों और स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है, शहर में लग रहे जाम और डीजे का शोर भी खत्म हो गया है, कांवड़ यात्रा को देखते हुए 26 जुलाई तक जनपद के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश किया गया था। बुधवार से जनपद में सभी स्कूल भी खुल गए हैं, हरिद्वार में जिंदगी फिर से एक बार पटरी पर आ गई है।