हरिद्वार मे कश्यप दल फाउंडेशन ने शुरू की निशुल्क भोजन सेवा।
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
लॉकडाउन के चलते इन दिनों कई लोगों के सामने खाने की समस्या आ खड़ी हुई है।जिससे काफी हद तक निजात दिलाने के लिए पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कश्यप दल फाउंडेशन ने रसोई संचालित की।जिसके तहत बृहस्पतिवार को करीब 350 लोगों तक भोजन पहुंचाया गया।
भोजन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण सचिव ललित नारायण मिश्र ने किया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी कश्यप समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर लॉकडाउन में आमजन की सहायता की थी तथा इस बार भी वह बढ़-चढ़कर समाज सेवा में हिस्सा ले रहे हैं। कश्यप दल फाउंडेशन के कार्यकर्ता अन्य संगठनों के लिए भी प्रेरणा स्रोत है। इस अवसर पर अखिल भारतीय कश्यप धर्मशाला के अध्यक्ष बुध सिंह कश्यप ने कहा कि कश्यप समाज शुरुआत से ही जन सेवाओं के लिए अपनी पहचान बनाए हुए हैं।
इस अवसर पर पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी पंकज सैनी ने कहा की कश्यप दल फाउंडेशन द्वारा जो किया जा रहा कार्य अतिसराहनीय है। तथा अब हम भी उनकी इस मुहिम का अभिन्न अंग हमेशा बने रहेंगे।
आपको बता दें कि कश्यप दल फाउंडेशन द्वारा पिछले लोक डाउन में भी करीब एक लाख जरुरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाया गया था।बृहस्पिवार को संगठन द्वारा 350 लोगो को खाना बांटा गया,संगठन के अध्यक्ष अरुण कश्यप ने बताया कि कोविड कर्फ्यू के दौरान हमारी यह सेवा रोजाना दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बनी रहेगी ! भोजन वितरण कार्यक्रम में ज़िला अध्यक्ष लोकेश कश्यप व उपाध्यक्ष रश्मि कश्यप ,प्रवक्ता मयंक भारद्वाज ,मिडिया प्रभारी सोनू कश्यप, संरक्षक देवराज कश्यप ,दीपक कश्यप , नवीन अग्रवाल, सचिव मोहित प्रधान, आशीष कश्यप, अमन दीप,नीरज, एमपी कश्यप, आदि मौजूद रहे I