कनखल पुलिस को मिली कामयाबी, चोरी की पल्सर के साथ चोर गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला…
हरिद्वार / कनखल। भैरों मन्दिर कनखल के पास से पल्सर मोटर साईकिल चोरी होने के सम्बन्ध में दिनांक 18.03.2023 को वाहन स्वामी की शिकायत पर थाना कनखल में दर्ज मु.अ.सं. 89/2023 धारा 379 भादवि का अनावरण करने में पुलिस टीम सफल रही।
गठित पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी के साथ-साथ घटनास्थल के आसपास स्थापित सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्रित कर मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को अभियुक्त को चोरी की गई मोटर साइकिल के साथ बरीवाला बैरागी कैम्प से दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्त…
अमन पुत्र प्रेमचन्द, निवासी मौहल्ला सगरावाला, जगजीतपुर कनखल।
बरामदगी…
मोटरसाइकिल पल्सर।